विधायक गजेंद्र यादव की पहल - शीतला सब्जीमंडी का होगा उन्नयन, व्यापारियों के साथ किये भूमिपूजन,बाजार के चारो ओर दुकान बनेंगे, पार्किंग एरिया भी मिलेगा

विधायक गजेंद्र यादव की पहल - शीतला सब्जीमंडी का होगा उन्नयन, व्यापारियों के साथ किये भूमिपूजन,बाजार के चारो ओर दुकान बनेंगे, पार्किंग एरिया भी मिलेगा

दुर्ग। पद्मनाभपुर स्थित सब्जीमंडी में अब जलभराव की समस्या नहीं होगी, बारिश का पानी न ठहरे इसके लिये पसरा की हाईट बढ़ाकर आधुनिक ड्रेनेज़ सिस्टम बनेगा। शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने आज मार्केट के व्यापारियों के साथ भूमिपूजन किये। कुछ माह पूर्व मॉर्निंग विजिट में मार्केट में समस्या सुनने पहुँचे थे तब व्यापारियों के आग्रह पर निरिक्षण किये थे। मार्केट में आने वाले ग्राहकों के लिए व्यवस्थित पार्किंग और व्यापार को बढ़ाने 19 नई दुकाने भी बनेगी।      
      शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार है विकास को लेकर चिंता की कोई बात नहीं। दुर्गवासियों की सभी मांगे पूरी हो रही है। शीतला सब्जी मंडी के व्यापारियों ने मार्केट में जलभराव की समस्या बताई थी, विभागीय अधिकारी और इंजिनियर से प्रस्ताव बनाकर भेजे जिस पर स्वीकृति मिलने के बाद आज भूमिपूजन किये। यह विकास कार्य क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने और स्थानीय व्यापारियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यब आपके द्वारा भाजपा सरकार पर भरोसा करने से ही संभव हुआ है। 
       व्यापारियों ने बताया की सब्जी मंडी में निकासी नाली नीचे होने के कारण बारिश का पानी भर जाता है, जलभराव की समस्या कई सालों से बनी हुई है जिसे कई बार जनप्रतिनिधियों को जानकारी दिए लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने जब विधायक गजेन्द्र यादव को बारिश में मंडी में पानी भरने के कारण सब्जी को चबूतरे तक ले जाने की समस्या को बताये थे हमारी पीड़ा को समझने वाले पहले विधायक है। उनके पहल से आज सब्जी बाजार का उन्नयन करने आज भूमिपूजन भी हो गया। बाजार में सब्जी विक्रय करने वाली महिलाओ विधायक श्री यादव का सम्मान कर उन्हें आशीष दिए और आभार भी जताये।
*19 नग दुकान के साथ ड्रेनेज़ सिस्टम होगा* -
वार्ड 29 अंतर्गत माँ शीतला सब्जी मंडी में होने वाले उन्नय कार्य में बारिश का पानी न ठहरे इसके लिए आधुनिक ड्रेनेज़ सिस्टम बनेगा। बाजार के भीतर वर्तमान में पसरा के हाईट ऊंचाई को करीब ढाई फिट ऊपर किया जायेगा। 1करोड़ 73 लाख की राशि से होने वाले कार्य में बाजार के किनारे मंडी बोर्ड से 19 दुकान भी बनेंगे। बाजार आने वाले ग्राहकों के पार्किंग एरिया भी होगा। सब्जी मंडी के पास में ही रजिस्ट्री कार्यालय का नया भवन भी तैयार हो रहा है जिससे नये बनने वाले दुकानो से यहां का व्यापार भी बढ़ेगा। 
       भूमिपूजन में जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, उपाध्यक्ष विनायक नातू पार्षद शिवेंद्र परिहार, कमल देवांगन, कुलेश्वर साहू, गुड्डू यादव, जग्गी शर्मा, मंडल अध्यक्ष बंटी चौहान, कमलेश फेकर, मनमोहन शर्मा, महेन्द्र लोढ़ा, कौशल साहू, साजन जोसफ, अशोक राठी, संतोष सोनी, श्रीराम फूटाने, देवनारायण तांडी, ममता देवांगन, अल्का बाघमार, जयश्री राजपूत, अतुल पहाड़े, तहसीलदार क्षमा यदु, मंडी बोर्ड के ईई, सब्जीमंडी के व्यापारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।