छत्तीसगढ़ के इस कलेक्टर को मिलेगा PM अवार्ड, सुकमा कलेक्टर रहते ‘समग्र विकास’ के लिये दिया जाएगा ये प्रतिष्ठित पुरस्कार
रायपुर ।आईएएस हरिश एस को ब्यूरोक्रेसी का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड “पीएम अवार्ड” से सम्मानित किया जायेगा। ये अवार्ड उन्हें सुकमा कलेक्टर रहते हुए बेहतरीन काम के लिए दिया जायेगा। इसेस पहले धमतरी की कलेक्टर नम्रता गांधी को भी जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम के लिए प्रधानमंत्री अवार्ड के लिए चुना गया था।इस संदर्भ में भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय के सचिव वी श्रीनिवास ने पत्र जारी कर प्रदेश के मुख्य सचिव के साथ कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव को प्रशंसा पत्र भेजा गया है। जिससे वे अधिकारी के ईआर शीट पर शामिल कर सके।अब सुकमा कलेक्टर रहते बेहतर काम के लिए बस्तर के मौजूदा कलेक्टर हरीश एस को पीएम अवार्ड दिया जायेगा। नम्रता गांधी और हरीश एस को 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री के हाथों ये अवार्ड दिया जायेगा। 2023 में सुकमा कलेक्टर रहते हुए नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के समग्र विकास (Holistic Development of district) के लिए उन्हें ये प्रतिष्ठित अवार्ड दिया जायेगा।हरीश एस 2015 बैच के आईएएस हैं। सुकमा उनका बतौर कलेक्टर पहला जिला था। मूल रुप से तमिलनाडू के मदुरई के रहने वाले हरीश एस के पिता इंजीनियर और मां हेल्थ स्टाफ थी। उन्होंने चेन्नई के इंजीनियरिंग कालेज से बीटेक की डिग्री ली है। उन्होंने साफ्टवेयर कंपनी और बैंकिंग सेक्टर में जॉब किया और फिर नौकरी छोड़कर UPSC की तैयारी की। पांचवे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी में कामयाबी हासिल की और आईएएस बने।