छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक बोधराम कंवर महाकुंभ से लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में हुए घायल

छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक बोधराम कंवर महाकुंभ से लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में हुए घायल

कटघोरा।छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदाय के वरिष्ठ नेता और सात बार के पूर्व विधायक बोधराम कंवर महाकुंभ से लौटते वक्त सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। यह हादसा रात लगभग 3 बजे केंदई गांव के पास हुआ, जब उनकी थार गाड़ी सड़क से फिसलकर नीचे उतर गई। गाड़ी में कुल चार लोग सवार थे, जिनमें से दो को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल पूर्व विधायक और अन्य घायलों को कटघोरा के हरी कृष्णा अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, बोधराम कंवर की हालत फिलहाल स्थिर है और खतरे से बाहर है।