यमुना मैया की जय’ के नारे से PM मोदी ने की भाषण की शुरुआत, कहा- आप-दा से मुक्त हुई दिल्ली

यमुना मैया की जय’ के नारे से PM मोदी ने की भाषण की शुरुआत, कहा- आप-दा से मुक्त हुई दिल्ली

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है और आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश दिखाई दे रहा है और वह जमकर उत्सव मना रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने यमुना मैया की जय के नारे से भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के लोगों में सुकून भी है और उत्साह भी है। उत्साह विजय का है और सुकून दिल्ली को आपदा से मुक्त कराने का है। मैंने हर दिल्लीवासी के नाम पर एक पत्र भेजा था और प्रार्थना की थी कि 21वीं सदी में बीजेपी को सेवा का अवसर दीजिए। दिल्ली को विकसित देश की विकसित राजधानी बनाने के लिए बीजेपी को मौका दीजिए। मैं दिल्ली के हर परिवार को, हर दिल्लीवासी को सिर झुकाकर नमन करता हूं और उनका आभार व्यक्त करता हूं।

दिल्ली के लोगों ने आपदा को बाहर कर दिया: पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली ने हमें दिल खोलकर प्यार दिया। मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि आपके इस प्यार को सवा गुना करके विकास के रूप में हम लौटाएंगे। दिल्ली के लोगों का विश्वास और प्यार हम पर कर्ज है, जिसे डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास करके चुकाएगी। साथियों, आज की ये ऐतिहासिक विजय है। ये सामान्य नहीं है। दिल्ली के लोगों ने आपदा को बाहर कर दिया है। एक दशक की आपदा से दिल्ली मुक्त हुई है।

दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई: पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है। आज आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई आपदा की हार हुई है। इस नतीजे में भाजपा के कार्यकर्ताओं की दिन-रात की मेहनत, उनका परिश्रम, ये विजय को चार चांद लगा देता है। आप सभी कार्यकर्ता इस विजय के हकदार हैं। मैं आप सभी को विजय की बहुत बधाई देता हूं।

पीएम ने कहा कि आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता है। जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, दिल्ली के जनादेश से ये स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्ट कट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है।

दिल्ली, सिर्फ एक शहर नहीं है, ये मिनी हिंदुस्तान है: पीएम

पीएम ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने कभी मुझे निराश नहीं किया। दिल्ली को लेकर कार्यकर्ताओं की एक टीस थी कि हम दिल्ली में पूरी तरह सेवा नहीं कर पा रहे लेकिन आज दिल्ली ने हमारा आग्रह मान लिया। आज दिल्ली में नया इतिहास रच गया है। आज के नतीजों का एक और पक्ष भी है कि हमारा दिल्ली, सिर्फ एक शहर नहीं है, ये मिनी हिंदुस्तान है। दिल्ली में दक्षिण, उत्तर, पूर्व और पश्चिम भारत के लोग हैं। ये विविधताओं से भरे भारत का लघु रूप है। आज इसी विविधता वाली दिल्ली ने बीजेपी को प्रचंड जनादेश का आशीर्वाद दिया है।

मैं गर्व से कहता था कि मैं तो पूर्वांचल से सांसद हूं: पीएम

पीएम ने कहा कि दिल्ली में ऐसा कोई क्षेत्र और वर्ग नहीं, जहां कमल ना खिला हो। इस चुनाव में मैं जहां भी गया, मैं गर्व से कहता था कि मैं तो पूर्वांचल से सांसद हूं। ये पूर्वांचल से मेरा अपनेपन का रिश्ता है, पूर्वांचल के लोगों ने इस रिश्ते को प्यार और विश्वास की नई ऊर्जा और ताकत दे दी। इसलिए मैं पूर्वांचल के लोगों का विशेष आभार व्यक्त करता हूं। पीएम ने कहा कि हर दिल्लीवासी को मेरी गारंटी है कि पूरी दिल्ली का विकास होगा। सबका साथ, सबका विकास होगा।

अयोध्या के मिल्कीपुर में भी बीजेपी को शानदार जीत मिली: पीएम

पीएम ने कहा कि आज अयोध्या के मिल्कीपुर में भी बीजेपी को शानदार जीत मिली है। हर वर्ग ने भारी संख्या में बीजेपी के लिए मतदान किया है। अभूतपूर्व विजय दी है। आज देश तुष्टिकरण नहीं, बल्कि बीजेपी के संतुष्टिकरण की पॉलिसी को चुन रहा है। धरना-प्रदर्शन की राजनीति, टकराव और प्रशासनिक अव्यवस्था ने दिल्ली के लोगों का बहुत नुकसान किया है। आज दिल्ली के विकास के सामने से एक बड़ी रुकावट दिल्लीवासियों ने दूर कर दी है।

पीएम ने AAP पर साधा निशाना

पीएम ने AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि जरा सोचिए इन लोगों ने कैसी राजनीति की? इन लोगों ने मेट्रो का काम आगे बढ़ाने से रोका। इन लोगों ने झुग्गीवालों को घर देने से रोका। इन्होंने आयुष्मान कार्ड का लाभ दिल्ली के लोगों को मिलने नहीं दिया। अब दिल्ली के लोगों ने इन्हें साफ संदेश दिया है। दिल्ली ने पहले का जमाना देखा है। गवर्नेंस नौटंकी का मंच और प्रचार का मंच नहीं है। ये प्रपंच का मंच नहीं है। अब जनता ने डबल इंजन की सरकार को चुना है। हम पूरी गंभीरता से धरातल पर रहकर काम करेंगे। दिल्ली के लोगों की सेवा में दिन-रात एक कर देने वाले लोग हैं।

बीजेपी को लगातार जीत क्यों मिल रही? पीएम ने बताया 

पीएम ने कहा कि पूरा देश जानता है कि जहां एनडीए है, वहां सुशासन, विकास और विश्वास है। एनडीए का हर उम्मीदवार, हर नेता लोगों के हित में काम करता है। देश में एनडीए को जहां भी जनादेश मिला है, हमने उस राज्य को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। इसलिए बीजेपी को लगातार जीत मिल रही है। लोग हमारी सरकारों को दूसरी बार, तीसरी बार चुन रहे हैं। उत्तराखंड, हरियाणा, यूपी, एमपी, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, असम, मणिपुर, हर राज्य में हमें दोबारा सत्ता मिली है। यहां दिल्ली के बगल में यूपी है। एक जमाने में यूपी में कानून व्यवस्था कितनी बड़ी चुनौती थी। सबसे बड़ा चैलेंज नारी शक्ति के लिए होता था। यूपी में दिमागी बुखार का कहर बरपता था। लेकिन हमने इसका अंत करने के लिए संकल्पबद्ध होकर काम किया।

एनडीए का मतलब है विकास और सुशासन की गारंटी: पीएम

महाराष्ट्र में हर साल सूखे के कारण अन्नदाताओं पर संकट आता था। हमने अभियान चलाकर किसानों तक पानी पहुंचाया। हरियाणा में किसी को बिनी खर्ची और पर्ची सरकारी नौकरी नहीं मिलती है। लेकिन आज बीजेपी वहां सुशासन का मॉडल विकसित कर रही है। एक जमाना था जब गुजरात में पानी का संकट था। खेती-किसानी मुश्किल थी। आज वही गुजरात एग्रीकल्चर का पावर हाउस बनकर उभरा है। बिहार में नीतीश कुमार को अवसर मिला, बदलाव तभी आया जब एनडीए की सरकार आई। ये सारे उदाहरण बताते हैं कि एनडीए का मतलब है विकास और सुशासन की गारंटी।