साइकिलिस्ट ग्लोबल वारियर आंदोलन का सांसद विजय बघेल ने किया नेतृत्व, लोगो के साथ साईकिल चलाते हुए इसे वैश्विक पर्यावरण के लिए अनिवार्य बताया

साइकिलिस्ट ग्लोबल वारियर आंदोलन का सांसद विजय बघेल ने  किया नेतृत्व, लोगो के साथ साईकिल चलाते हुए इसे वैश्विक पर्यावरण के लिए अनिवार्य बताया

भिलाई।साइकिलिस्ट ग्लोबल वारियर आंदोलन का सांसद विजय बघेल ने नेतृत्व किया और सैकड़ो लोगो के साथ साईकिल चलाते हुए इसे वैश्विक पर्यावरण के लिए अनिवार्य बताया। रविवार को सिविक सेंटर कृष्ण अर्जुन रथ परीक्षेत्र साईकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ और स्वास्थ्य लाभ के लिए साईकिल चलाओ जैसे नारों से गूंज उठा। इस दौरान विजय बघेल ने आंदोलन को पुण्य उद्देश्य से परीपूर्ण बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति को साईकिल चलाना चाहिए। इससे स्वास्थ्य लाभ तो होगा ही आर्थिक बचत भी होगी जिससे देश सशक्त बनेगा। 
           साईकिल चलाने लोगो में जनजागरूकता फैलाने साइकिलिस्ट ग्लोबल वारियर आंदोलन अब अपने पूरे शबाब पर पहुंच चुका है। जिसमें स्वस्फूर्त होकर सैकड़ो लोग जुड़ रहे हैं। इस आंदोलन में भिलाई के अनेक कलाकार, समाजसेवी, स्पोर्ट्समेन और छात्र-छात्राएं इकट्ठे होकर साईकिल चलाने का संदेश दे रहे हैं। इस आंदोलन का नेतृत्व करते हुए सांसद विजय बघेल ने सब लोगों के साथ जमकर साईकिल चलाई और देशभक्ति पूर्ण नारों से सिविक सेंटर क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। प्रकाश बंछोर ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने हिस्से का प्रदूषण दूर करना चाहिए और इसे जीवनशैली में अपनाना चाहिए। वरिष्ठ रंगकर्मी भानूजी राव ने कहा कि प्रति सोमवार साईकिल से कार्यालय जाने पर पर्यावरण सुखद होगा। समाजसेवी प्रशांत क्षीरसागर ने कहा कि साईकिल चालक को हेय दृष्टि से न देखकर उसे एक वैश्विक पर्सनैलिटी का दर्जा दिलाना ही हमारे आंदोलन का उद्देश्य है। प्रसिद्ध चित्रकार भूपत राव बोरकर ने कहा कि दूसरों को न देखते हुए जहरीली होती धरा में अपने हिस्से का प्रदूषण हमें दूर करना चाहिए। लेह से लद्दाख तक साईकिल चलाने वाले प्रवीण कालमेघ ने तेजी से विकसित हो रहे भारत में साईकिल चालन को आवश्यक बताया वहीं प्रसिद्ध समाजसेवी जयप्रकाश नायर ने भी लोगों को प्रेरित किया। ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ साईकिल चलाने के लिए प्रमुख रूप से पर्यावरणविद् बालूराम वर्मा, दीपक दिल्लीवार, दिलीप, प्रकाश सावंत, राजेश जैन, प्रमोद सिंह, श्रीकांत ताम्रकार, धीरज साहू, यश दलवी, कांता देवी, नेहा, तृप्ति, खूशबू, मुस्कान, पी.एल.जेना, श्रेयांश जेना तथा सैकड़ो की तादात मे साईकिल प्रेमी मौजूद थे। अंत में कार्यक्रम संयोजक डा. अंकुश देवांगन ने साइकिलिस्ट ग्लोबल वारियर आंदोलन में आए समस्त लोगो का आभार प्रदर्शन किया।