निर्वाचन कार्य में लापरवाही! कलेक्टर ने दिखाई सक्ती, 4 कर्मचारी हुए निलंबित..

निर्वाचन कार्य में लापरवाही! कलेक्टर ने दिखाई सक्ती, 4 कर्मचारी हुए निलंबित..

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के डभरा में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले चार कर्मचारियों को सक्ती कलेक्टर ने निलंबित किया है। सक्ती कलेक्ट्रेट से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक लक्ष्मीकांत पटेल मिडिल स्कूल कांशीडीह में पदस्थ था। इसकी ड्यूटी रनपोटा में लगी थी। यहां वह मतदान कार्य में लापरवाही बरती है। इसके कारण उसे निलंबित किया गया है।इसी तरह सलीममुद्दीन शेख की रनपोटा में लगी थी। इसने भी मतदान केंद्र में घोर लापरवाही व उदासीनता के चलते उसे निलंबित किया गया। वहीं तीसरी कार्रवाई मिडिल स्कूल परसदा के शिक्षक कृपाशिंधु पटेल की ड्यूटी मतदान केंद्र रनपोटा में लगी थी। इसने भी घोर लापरवाही बरती। इसके चलते उसे निलंबित किया गया।इसी तरह चौथी कार्रवाई शास उमावि मड़वा डभरा में पदस्थ व्यायाता बोदराम पटेल की ड्यूटी पीठासीन अधिकारी के रूप में ड्यूटी मतदान केंद्र क्रमांक 254 में रनपोटा में लगी थी। जहां चुनाव ड्यूटी में घोर लापरवाही व उदासीनता बरतने के कारण चारों शिक्षकों को कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने चारों शिक्षकों को निलंबित किया है।