दुर्ग जिले के भिलाई में मुक्ता सिनेमा में हुई सनसनीखेज लूट मामले की गुत्थी सुलझी , आर्थिक तंगी से परेशान पूर्व मैनेजर ने रची थी साजिश,आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में स्थित मुक्ता सिनेमा में 9 दिसंबर 2024 को हुई लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में एक आरोपी को मध्य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया गया है।गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सुनील सिंह राजपूत (28) है, जो पहले मुक्ता सिनेमा में बतौर मैनेजर काम कर चुका था। जॉब छोड़ने के बाद भी उसे वहां के लॉकर और सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी थी।गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सुनील सिंह राजपूत (28) है, जो पहले मुक्ता सिनेमा में बतौर मैनेजर काम कर चुका था। जॉब छोड़ने के बाद भी उसे वहां के लॉकर और सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी थी।पुष्पा 2 फिल्म की लोकप्रियता के कारण सिनेमाघर हर शो में हाउसफुल चल रहा था। आर्थिक तंगी से जूझ रहे सुनील ने अपने एक साथी के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। वह ट्रेन से भोपाल से दुर्ग आया और फिर बाइक से साथी के साथ सिनेमा पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया। लूट के बाद वे वापस भोपाल लौट गए।फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है, जबकि दूसरा अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया है। दूसरा आरोपी पकड़े जाने के बाद वारदात की पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा।छावनी सीएसपी हरीश पाटिल के अनुसार, 9 दिसंबर को तड़के 4 बजे दो नकाबपोश युवक बाइक पर सवार होकर मुक्ता ए2 सिनेमा पहुंचे। उस समय पुष्पा 2 का शो हाउसफुल चल रहा था। हथियारबंद आरोपियों ने सिनेमाघर में प्रवेश किया।अंदर घुसते ही उन्होंने सुरक्षा गार्ड नोहर देवांगन को चाकू दिखाकर धमकाया, मारपीट की और फिर उसे एक कमरे में बंद कर दिया। उसके पास से लॉकर की चाबी लेकर उन्होंने 1 लाख 34 हजार रुपये लूटे और फरार हो गए।सुबह जब दूसरी शिफ्ट के कर्मचारी पहुंचे तो उन्होंने पाया कि सिनेमा हॉल का गेट खुला है। गार्ड को तलाशने पर वह एक कमरे में बंद मिला। उसे बाहर निकालने के बाद पूरी घटना की जानकारी सामने आई। इसके बाद सिनेमाघर के मालिक ने पुरानी भिलाई थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई।जांच के दौरान पुलिस ने टॉकीज के मैनेजर से वहां लगे सीसीटीवी फुटेज लिए। पुलिस ने 1000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिससे आरोपियों का सुराग मिला।सीएसपी पाटिल ने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वारदात का तरीका इंदौर में हुई एक लूट से मेल खा रहा था। इसी आधार पर एक विशेष टीम को भोपाल भेजा गया, जिसने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस को शक है कि इस लूट में किसी स्थानीय व्यक्ति की भी संलिप्तता हो सकती है। आरोपी भले ही भोपाल का रहने वाला हो, लेकिन इतनी दूर आकर लूट को अंजाम देने में उसे स्थानीय मदद मिली हो सकती है। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है और अगर कोई सुराग मिला तो अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी होगी।