राजधानी रायपुर में प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग के दौरान दौड़ते समय हुई मौत

रायपुर। राजधानी रायपुर से घटना सामने आई है, जहां एक प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग के दौरान मृत्यु हो गई। जानकारी के मुताबिक, दौड़ते समय अभ्यर्थी की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।यह घटना रायपुर के चंद्रखुरी गांव की बताई जा रही है। लंबे सात वर्षों के अंतराल के बाद सब-इंस्पेक्टर की भर्ती निकली थी, जिसके लिए अभ्यर्थी प्रशिक्षण ले रहे थे। मृतक राजेश कोसरिया ने मात्र एक सप्ताह पहले ही अपनी ट्रेनिंग शुरू की थी। आज सुबह जब सभी अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा था, तभी राजेश कोसरिया की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इस दुखद घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है, और अब परिवारजन इस मामले की गहराई से जांच की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि आगामी 10 मार्च को मुख्यमंत्री सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने वाले थे, जिसमें राजेश कोसरिया का नाम भी शामिल था। बताया जा रहा है कि इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू होने में काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा था।