शराब पीने के लिए पैसा ना देने पर एक के गर्दन और कलाई पर बदमाश ने ब्लेड से हमला कर दिया
रायपुर में एक के गर्दन और कलाई पर बदमाश ने ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर बदमाश ने हमला किया है। पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।घायल युवक के मुताबिक मोहल्ले में रहने वाले नशेड़ी बदमाश ने उसे ब्लेड से मारा है। आरोपी के खिलाफ उसने तेलीबांधा थाने में FIR दर्ज कराई है।पीड़ित महेश गिरी ने बताया कि वह काशीराम नगर तेलीबांधा में रहता है। शनिवार की रात साढ़े 8 बजे के करीब वह काशीराम नगर चौकी के पास मेन रोड पर बैठा हुआ था। साथ में दो-तीन अन्य लड़के भी मौजूद थे। इस दौरान सिंधवा आलू आया और शराब के लिए पैसे मांगा।