दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के प्रयास से रिसाली में शासकीय महाविद्यालय और ग्राम रसमडा में शासकीय आई टी आई का भवन बनाने बजट में मिली स्वीकृति

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के प्रयास से रिसाली में शासकीय महाविद्यालय और ग्राम रसमडा में शासकीय आई टी आई का भवन बनाने बजट में मिली स्वीकृति

दुर्ग//उच्च शिक्षा में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए सुखद खबर है, विधायक दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की पहल पर दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज और स्कूल भवन बनाने साय सरकार ने अपनी बजट में राशि का प्रावधान कर छात्रहित में बड़ी सौगात दिए है*
*विष्णुदेव साय सरकार के दूसरे बजट में दुर्ग में शिक्षा के स्तर और बढ़ाने दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत रिसाली  भिलाई में शासकीय महाविद्यालय का निर्माण कार्य ग्राम रसमडा में नवीन शासकीय आई .टी.आई भवन भवन का निर्माण कार्य।ग्राम कोड़िया मैं हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का  बनाने दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की मांग को वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने सहज स्वीकारते हुए दुर्ग ग्रामीण में जनहित के विकास कार्यों बजट में शामिल किये है।*
*साथ ही ग्राम रसमडा मिनी स्टेडियम इनडोर हाल का निर्माण कार्य,ग्राम अंडा मेंन रोड में नवीन विश्रामगृह का निर्माण कार्य ग्राम अंजोरा बाईपास के पास नवीन विश्रामगृह का निर्माण कार्य की स्वीकृति बजट में प्रदान किया है।हमारे क्षेत्र में विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने से हमें उम्मीद है कि हमारे क्षेत्र के लोगों का जीवन सुधरेगा।*
दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर जी ने बताया कि  हमेशा से ही में अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को समझने और उनका समाधान करने का प्रयास कर रहा हूं। हमारे प्रयासों से  क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए हैं, जिनमें सड़क निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास शामिल है 
आगे श्री चंद्राकर ने कहा  क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है विधान सभा क्षेत्र में दौरा कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों ने अपनी , अपनी समस्या से अवगत कराया था उसको  हमने बजट में शामिल किया और हमे स्वीकृति भी मिल गया हैं जल्द ही कार्य प्रारंभ कराकर लोगों को सुविधा उपलब्ध कराना है।रिसाली और रसमडा में कॉलेज का भवन बन जाने से छात्र छात्राओं को आधुनिक सुविधा उपलब्ध हो जाएगा सर्व सुविधा युक्त कॉलेज खुल जाने से उस क्षेत्र के विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में समाज के सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया है। प्रदेश की जनता की प्रगति और खुशहाली और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का बजट है।