भारती कॉलेज शिकसा महोत्सव में आज वार्षिक कैलेंडर का महापौर अलका बाघमार ने किया विमोचन

दुर्ग। नगर पालिक निगम।भारती विश्वविद्यालय पोटिया रोड पुलगांव में कार्यक्रम में अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती अलका बाघमार द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ पहुँचकर शिकसा कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ का वार्षिक सम्मेलन शिकसा महोत्सव 2025 भारती विश्वविद्यालय पोटिया रोड पुलगांव में शिक्षा महोत्सव वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया।
-धमधा नाका टोल प्लाजा के पास स्थान जिला देवांगन समाज द्वारा आयोजित जिला स्तरीय मां परमेश्वरी महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रूप शहर महापौर श्रीमती अलका बाघमार सम्मिलित होकर देवांगन समाज की इष्ट देवी मां परमेश्वरी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और समाज एवं क्षेत्रवासियो की खुशहाली की कामना की।साथ ही समाज के उत्कृष्ट बच्चों, बुजुर्गो, महिलाओं को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने कहा किसी भी समाज के उत्थान के लिए शिक्षा बहुत ज़रूरी है शिक्षित समाज से ही देश का विकास संभव है।
-वार्ड 40 साई मंदिर के पीछे चित्रगुप्त मंदिर में कायस्थ सभा द्वारा महिला दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम है शामिल होकर महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने कायस्थ समाज के पदाधिकारियों को महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा आत्माविश्वास महिलाओं का सबसे बड़ा आभूषण,उन्होंने कहा कि एक सफल राष्ट्र की बुनियाद आत्मनिर्भर,सशक्त सुदृढ महिला ही होती है। इस अवसर पर पार्षद विद्यावती सिंह,गोविंद्र देवांगन,सावित्री देवी दमाहे,रंजीता प्रमोद पाटिल,सरिता विनोद चन्द्राकर,हर्षिका संभव जैन, ललिता ठाकुर,लोकेश्वरी ठाकुर,रेशमा सोनकर,अरुण सिंह,दिनेश देवांगन
डॉ मानसी गुलाटी,ममता देवांगन सहित अन्य मौजूद रही।
वार्ड 21 स्थित सद्भावना भवन सियान मंच में पहुँचे जहाँ सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजन में मौजूद रहें बुजुर्ग व नागरिको ने महापौर श्रीमती अलका बाघमार व पार्षद विद्यावती सिंह का सम्मान किया।और उन्होंने बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया।