प्लेसमेंट कैम्प में 25 आवेदकों का प्रारंभिक चयन

प्लेसमेंट कैम्प में 25 आवेदकों का प्रारंभिक चयन

 
दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में 12 मार्च 2025 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया था। इस प्लेसमेंट कैम्प में दो नियोजक टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्युशन प्रा.लि. एवं जुबिलेंट फूड वर्क्स (डॉमिनोज पिज्जा) दुर्ग कुल 170 रिक्तयों के साथ उपस्थित हुए। कुल 170 रिक्त पदों हेतु जिले के 47 आवेदक साक्षात्कार हेतु प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हुए। जिनमें उपस्थित नियोजकों द्वारा कुल 25 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया है। 
 जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग मालवीय नगर चौक दुर्ग में 12 मार्च 2025 मार्च को इंटर्नशिप योजना हेतु निःशुल्क पंजीयन शिविर का आयोजन भी किया गया। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उपसंचालक श्री आर.के. कुर्रे द्वारा उपस्थित लगभग 60 आवेदकों को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी/मार्गदर्शन प्रदान कर प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में पंजीयन हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसी कार्यक्रम में समग्र परिवार विकास केन्द्र से डॉ. आभा शशि कुमार (मनोविशेषज्ञ) भी उपस्थित रही। डॉ. आभा शशि कुमार (मनोविशेषज्ञ) के द्वारा शिविर में उपस्थित आवेदकों का काउंसलिंग किया गया एवं एनसीएस पोर्टल तथा अन्य विषय के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान किया गया।