शंकर नगर के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार का ऐलान
रायपुर। अब तक गांव, कस्बों में काम न होने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी खबरें,तस्वीरें आती रहीं हैं। लेकिन इस बार शहर वह भी राजधानी में एक संभ्रांत कॉलोनी के रहवासी विरोध में उतर आए हैं। शंकर नगर श्रीराम नगर के लोगों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी।
इसे लेकर इलाके के फ्लाई ओवर समेत श्रीराम नगर फेस 1 में जगह जगह बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। ये लोग इ 1 और राजस्व रिकार्ड में गड़बड़ी से परेशान हैं। वे साढ़े तीन दशक से अपना ही संपत्ति के दस्तावेजों के लिए भटक रहे। अबकी बार काम कराने वाले प्रत्याशी को ही वोट देने की बात कह रहे हैं।