अपने बैक खातो मे ठगी के पैसो का किया हेरफेर,फरार आरोपी रोहित कुमार बागडी गिरफ्तार

दुर्ग । जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में सुखनंदन राठौर (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग एवं चिराग जैन (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, के मार्गदर्शन में निरीक्षक शिव चंद्रा थाना प्रभारी मोहन नगर दुर्ग के नेतृत्व में थाना क्षेत्र मे आनलाईन के माध्यम से लोगो से ठगी करने वालो पर सतत नजर रखी जा रही है इसी क्रम मे भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समनवय पोर्टल के माध्यम से थाना मोहन नगर क्षेत्र के कर्नाटक बैक शाखा स्टेशन रोड दुर्ग म्यूल एकांउट खाता धारको का अवलोकन पर पाया गया कि कर्नाटका बैंक शाखा ळत्व्न्छक् थ्स्व्व्त् श्रव्प्छ भ्।छक्ै ैज्।ज्प्व्छ त्व्।क् क्त्न्ळ च्प्छ - 491001 प्थ्ैब् ब्व्क्म् ज्ञ।त्ठ0000204 में कुल 111 कर्नाटका बैंक खाता धारको के एकाउंट में देश के अलग अलग राज्यो में हुए अनेको लोगो से हुए अलग अलग सायबर फ्राड का कुल रकम करीब 86,33,247 रूपये को 111 खातों में प्राप्त किया गया है। उपरोक्त कुल 111 बैक खातो में अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए बैक खातो का इस्तेमाल कर रकम प्राप्त करना पाया गया तथा उन खातो में आन लाईन ठगी के रकम प्राप्त हुई है । इन खातो के संबंध में दिगर राज्यों से आन लाईन शिकायत पंजीबद्ध होना पाया गया है। संदिग्ध उक्त कुल 111 बैंक खातो का उपयोंग आनलाईन ठगी के रकम प्राप्त करने में प्रयोग होने व अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए उपयोग में लिया जाना तथा उपरोक्त खाता धारको द्वारा यह जानते हुए कि उक्त रकम छल से प्राप्त किया गया रकम है तथा कई खाते जिसमे साईबर फ्राड के पैसे एक से अधिक बार जमा हुए है उपरोक्त खाता धारको द्वारा अपराधिक षडयंत्र कर साईबर फ्राड कर अवैध धन अर्जित करना पाये जाने से उपरोक्त कुल 111 कर्नाटका बैंक म्यूल खाता धारको के विरूद्ध बीएनएस की धारा 317(2),317(4),318(4),61(2),(क) बीएनएस 2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान कर्नाटक बैक के खाता धारको को नोटिस जारी कर थाना बुलाकर पुछताछ किया गया जिस पर आरोपीगण द्वारा देश के अलग अलग हिस्सो से साइबर ठगी की राशि को अपने एकाउंट मे लेना स्वीकार किये । तथा बैंक खाता को किराये पर देने एवं किराये पर लेने वाले के उपर कार्यवाही की गई। जिस पर अब तक कुल 35 लोगो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है।
क्र अपराध क्र. धारा नाम आरोपी
1 07/2025 धारा- 317(2),317(4),318(4),61(2),(क) बीएनएस 2023 रोहित कुमार बागडी पिता कमला प्रसाद बागडी उम्र 32 साल साकिन एचआईजी 61 न्यु बोरसी जिला दुर्ग ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर शिव चंद्रा, उप निरीक्षक पारस ठाकुर एवं समस्त स्टाप मोहन नगर की सराहनीय भूमिका रही।