दुर्ग में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ किया था यौन उत्पीड़न शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुई पुष्टि , बच्ची के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा, लाइटर से जलाया और इलेक्ट्रिक शॉक देकर की गयी हत्या...

दुर्ग। दुर्ग जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कन्या भोज के लिए गई 6 साल की मासूम बच्ची के साथ न सिर्फ यौन उत्पीड़न किया गया, बल्कि उसकी निर्मम हत्या भी कर दी गई। आरोपी ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा, लाइटर से जलाया और इलेक्ट्रिक शॉक देकर उसकी जान ली। इसके बाद शव को कार की डिक्की में छिपा दिया।बच्ची का शव कार की डिक्की में अकड़े हुए हाथों और खरोंचों से भरे चेहरे के साथ मिला। उसके होंठ और नाक से खून बह रहा था। परिजनों का आरोप है कि रेप के बाद हत्या की गई। घटना से गुस्साई भीड़ ने संदेही बादल (28) के घर और कार में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। बच्ची की मां ने दहाड़ते हुए कहा, "मेरी बेटी को जानवरों की तरह नोचा गया। उसके शरीर को फाड़ दिया। आरोपियों को फांसी दो।रविवार सुबह 9 बजे बच्ची रामनवमी के मौके पर मंदिर में कन्या भोज के लिए गई थी। घर न लौटने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। दिनभर तलाश के बाद संदेही बादल ने बताया कि लाश कार की डिक्की में है। वहां बच्ची खून से लथपथ, चोटों से भरी हालत में मिली। दुर्ग जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। शुरुआती जांच में मौत का कारण इलेक्ट्रिक शॉक बताया गया।परिजनों और भीड़ ने संदेही के घर पर हमला कर आग लगा दी। घर के बाहर खड़ी बाइक जल गई। पुलिस ने इलाके में भारी बल तैनात किया है। तीन संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई है। FSL रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।