दुर्ग में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या के मामले में नया रुख:.पीड़िता की मां ने आरोपी सोमेश यादव को बताया निर्दोष,मुआवजा के प्रस्ताव को भी नकारा

दुर्ग। दुर्ग जिले में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या के मामले ने अब एक नया रुख ले लिया है। पीड़िता की मां ने आरोपी सोमेश यादव को निर्दोष करार दिया है, जिसके बाद पुलिस की जांच पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने इस मामले में बच्ची के चाचा को मुख्य आरोपी बनाया है, जो अभी हिरासत में है। हालांकि, मृतका के पिता का कहना है कि उनका भाई ऐसा घिनौना काम नहीं कर सकता, क्योंकि वह बचपन से परिवार के लिए सब कुछ करता आया है। परिजनों का शक उस कार मालिक पर है, जिस गाड़ी में बच्ची का शव मिला था। उनका आरोप है कि पुलिस उसे बचाने की कोशिश कर रही है। इस घटना से इलाके में गुस्सा इस कदर है कि एक पड़ोसी महिला ने कहा, "मुझे रिवॉल्वर दे दो, मैं हत्यारे को मार डालूंगी, चाहे मुझे फांसी ही क्यों न हो जाए।पीड़िता के परिवार ने कलेक्टर अभिजीत सिंह के ढाई लाख रुपये के मुआवजे के प्रस्ताव को साफ तौर पर नकार दिया। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई मुलाकात में परिवार ने कहा कि उन्हें पैसा नहीं, बल्कि इंसाफ चाहिए। उनका जोर है कि असली आरोपी को सजा मिले।दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मश्री तंवर की अगुवाई में यह टीम साक्ष्य जुटाएगी और फास्ट ट्रैक कोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी।