सुशासन तिहार में मिला अनोखा आवेदन : युवक ने सीएम साय को ही हटाने की कर दी मांग, लेटर सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सुशासन तिहार में मिला अनोखा आवेदन : युवक ने सीएम साय को ही हटाने की कर दी मांग, लेटर सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

भाटापारा।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश भर में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में कैंप लगाकर आम जनता की समस्याओं और शिकायतों का समाधान किया जा रहा है।इसी क्रम में भाटापारा ब्लॉक के ग्राम खपराडीह के एक युवक ने अनोखी शिकायत दर्ज कराकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।ग्राम खपराडीह निवासी नर्सिंग नेताम ने सुशासन तिहार के तहत लगाए गए शिविर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को हटाने की मांग करते हुए आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन में उन्होंने लिखा कि, छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री के रूप में विष्णुदेव साय के चयन से आदिवासी समाज में असंतोष व्याप्त है। उसने कहा कि लाखों आदिवासी इस फैसले से नाराज हैं और आदिवासी मुख्यमंत्री को तत्काल हटाया जाए।

 पावती की प्रति सोशल मीडिया में की साझा

नर्सिंग नेताम का यह आवेदन स्वीकार कर पावती भी प्रदान की गई है, जिसकी प्रति उसने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रही है और विभिन्न वर्गों में इस पर चर्चाएं हो रही हैं। सरकारी अधिकारियों की तरफ से इस विषय में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।