पोषण पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर गर्भावस्था में सही पोषण के बारे में बताया गया

पोषण पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर गर्भावस्था में सही पोषण के बारे में बताया गया

दुर्ग।कल दिनांक 11/04/2025 को  परियोजना दुर्ग शहरी, सेक्टर तितुरडीह के वार्ड 18  के आंगनबाड़ी केंद्र  शक्ति नगर अंबेडकर आवास में पोषण पखवाड़ा अंतर्गत जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में उपस्थित गर्भवती  महिलाओं का वजन लिया गया और ए एन एम के द्वारा उनका e ए एन सी जांच किया गया।सेक्टर सुपरवाइजर द्वारा  गर्भावस्था में  उचित खान पान, देखभाल के बारे में बताया गया । ए एन एम द्वारा आयरन की कमी से होने वाले दुष्प्रभावों और खान पान में आयरन युक्त भोजन शामिल कर के एनीमिया से बचाव के बारे में बताया गया।कार्यक्रम में सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती श्वेता उत्तम सिंह, ए एन एम श्रीमती पूजा वर्मा ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गंगोत्री मानिकपुरी, सहायिका हेमलता राजपूत, गर्भवती  महिलाएं और वार्ड की महिलाएं उपस्थित रही।