यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर की जा रही हैँ अभियान कार्यवाही

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर की जा रही हैँ अभियान कार्यवाही

दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग  विजय अग्रवाल द्वारा   यातायात पुलिस को जिले की यातायात व्यवस्था एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए थे जिसके परिपालन में  *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात ) सुश्री ऋचा मिश्रा* के मार्गदर्शन में  एवं  सदानंद विंध्य राज उप पुलिस अधीक्षक (यातायात )* के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा  नो पार्किंग में खड़ी वाहनों एवं कंडम वाहनों को हटाने हेतु अभियान कार्यवाही की जा रही है।यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार विगत 03 दिनों से जिले के प्रमुख मार्ग नेशनल हाईवे, सर्विस रोड, मालवीय नगर रोड, जेल तिराहा रोड, डबरा पारा से हाथ खोज मार्ग, मुर्गा चौक से खुर्शीपार रोड, सेक्टर 10 मार्ग, बोरसी रोड, में खड़ी 47 कंडम वाहनों को हटाया गया। एवं 187 वाहनों पर नो पार्किंग की कार्यवाही की गयी।  साथ ही जिले के प्रमुख चेकिंग पॉइंट पर शाम 6:00 बजे से देर रात तक लापरवाह शराब पीकर वाहन चलाने वाले , दो पहिया वाहन में तीन सवारी, दो पहिया में तीन सवारी, ब्लैक फिल्म वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए विगत 03 दिवस में  676 वाहन चालकों से समंस शुल्क वसूल किया गया साथ ही  13 शराब पीकर वाहन चलाने वालों के वाहन जप्त न्यायालय प्रस्तुत किया गया जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहन चालकों पर ₹10000 अर्जेंट से दंडित किया गया।