उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने स्व. पूर्णिमा चन्द्राकर को दी श्रद्धांजली

दुर्ग। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरूण साव, वाणिज्यकर, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन और स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल कल दुर्ग नगर के आमापारा वार्ड स्थित विधायक निवास पहुंचे। उन्होंने यहां पर स्वर्गीय पूर्णिमा चन्द्राकर के तैल चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर, उन्हें श्रद्धांजली दी। उन्हांेने मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना किये। उपमुख्यमंत्री श्री साव, उद्योग मंत्री श्री देवांगन और स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चन्द्राकर और उनके परिजनों से भेंट कर इस दुःख की बेला में ढांढस बंधाया। इस अवसर पर विधायक श्री गजेन्द्र यादव, नगर निगम दुर्ग की महापौर श्रीमती अल्का बाघमार और श्री सुरेन्द्र कौशिक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।