वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने चार निरीक्षक और दो उप निरीक्षक का किया तबादला , देखें आदेश:

दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने चार निरीक्षक और दो उप निरीक्षक का तबादला आदेश जारी किया।जारी आदेशानुसार अम्बर सिंह भारद्वाज को खुर्सीपार से पुरानी भिलाई थाना प्रभारी, मोनिका पाण्डेय को पुलिस लाइन से छावनी थाना प्रभारी, प्रमोद रूसिया को पुलिस लाइन से प्रभारी सायबर सेल, वंदिता पानिकर को विशेष शाखा से खुर्सीपार थाना प्रभारी पदस्थ किया गया है।वहीं उप निरीक्षक चेतन चंद्राकर को छावनी से पुलिस लाइन और महेश्वर लाल देवांगन को थाना पदमनाभपुर से प्रभारी जिला विशेष शाखा में पदस्थ किया गया है।