थाना दुर्ग क्षेत्र से नशीली गोलीयों सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग। जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) सुश्री ऋचा मिश्रा (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) हेम प्रकाश नायक एवं नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग चिराग जैन (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में प्रभारी ए.सी.सी.यू निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, एवं थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक महेन्द्र ध्रुव के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि दो व्यक्ति राकेश मेडिकल दुकान जीवन रेखा परिसर दुर्ग नशीली टेबलेट एवं कैप्सूल खरीदने जा रहे है कि सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर राकेश मेडिकल दुकान जीवन रेखा परिसर दुर्ग में मुखबिर के बातये हुलिया अनुसार हुलिया के काला हाफ टीशर्ट एवं सफेद गुलाबी फुलबॉह शर्ट पहने दो संदेही व्यक्ति एवं दुकानदार गोवर्धन प्रसाद बंछोर को पकडा गया। आगे पूछताछ में काला हाफ टीशर्ट पहने व्यक्ति ने अपना नाम रूस्तम नेताम एवं सफेद गुलाबी फुलबॉह शर्ट पहने व्यक्ति ने अपना नाम अनीष उर्फ सोना राजपूत बताया कार्यवाही के दौरान तलाशी करने पर रूस्तम नेताम एवं अनीष उर्फ सोना राजपूत के हाथ में दुकान से खरीदा हुआ 01-01 डिब्या नशीला टेबलेट एवं कैप्सूल एवं दुकानदार गोवर्धन प्रसाद बंछोर से अपने दुकान के पीछे कार्टून के डिब्बे में छिपाकर रखे Alprazolam टेबलेट 11 डिब्बा एवं नशीला Proxiohm-Spas का 17 डिब्बा एवं बिक्री नगदी रकम 6600/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा को बरामद कर जप्त किया गया मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई अग्रिम कार्यवाही थाना दुर्ग से की जा रही है।उक्त कार्यवाही में सउनि राजेश पाण्डेय, प्र.आर. संतोष मिश्रा, प्रदीप सिंह, आरक्षक धीरेन्द्र यादव, तिलेश्वर राठौर, शौकत हयात खान, बालमुन्द साहू, कोमल राजपूत, चित्रसेन साहू, सनत भारती, फारूक खान, खुर्शीद खुर्रम बक्श, जगजीत सिंह एवं थाना दुर्ग से उनि नवीन राजपूत, सउनि किरेन्द्र सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।
आरोपी :- 1. रूस्तम नेताम पिता स्व. श्यामदास नेताम उम्र 25 साल, निवासी पानी टंकी के सामने वार्ड 56 बघेरा, दुर्ग, थाना दुर्ग जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़
2. अनीष उर्फ सोना राजपूत पिता मनोज सिंह राजपूत उम्र 22 साल, निवासी शनी मंदिर के आगे गौरा चौरा के
पास शंकर नगर, वार्ड 10, थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ 3. गोवर्धन प्रसाद बंडोर पिता स्व. रामचरण बंछोर उम्र 47 साल, निवासी मकान नं. 536/10, सड़क नं. 04 आशीष नगर, रिसाली ईस्ट थाना नेवई, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़