महापौर ने एक मई विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर आज से महापौर महा-सफाई अभियान की शुरुवात

महापौर ने एक मई विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर आज से महापौर महा-सफाई अभियान की शुरुवात

दुर्ग। नगर पालिक निगम।महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने एक मई विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर आज से महापौर महासफाई अभियान की शुरुवात की गई है। आज 1 मई से प्रतिदिन हर एक वार्ड में चलाया गया विशेष महापौर महासफाई अभियान।शहर निगम क्षेत्र में महापौर के कुशल नेतृत्व में स्वच्छता के नए प्रतिमान गढ़े।उनके कुशल नेतृत्व में शहर के कचरे व नालियों की बेहतर सफाई और अस्वच्छता के असुरों के अंत का प्रण लिया और शहर स्वच्छता का ताज पहनने की ओर कदम बढ़ाया।इस क्रम में वार्ड क्रमांक 13 ओम परिसर से विशेष नालियों की सफाई अभियान शुरू किया गया।सफाई अभियान के दौरान महापौर श्रीमती अलका बाघमार के साथ सभापति श्याम शर्मा,आयुक्त सुमित अग्रवाल,स्वास्थ्य प्रभारी नीलेश अग्रवाल,नेताप्रति पक्ष व वार्ड पार्षद संजय कोहले सहित एमआईसी/पार्षदगण मौजूद रहे।

महापौर ने पूरे 3 घंटे तक वार्ड 13 क्षेत्र का निरीक्षण कर अपने मौजूदगी में नालियों की तल तक सफाई करवाया।इस दौरान लोगों ने भी महापौर के समक्ष अपनी समस्याएं रखी ध्यान से सुनकर उन्होंने तत्काल नालियों की सफाई करवाकर समस्या का निराकरण करवाया।

नालियों की दुर्दशा देखकर वे कर्मचारियों पर भड़क गए। उन्होंने दो टूक शब्दों में कह दिया की सफाई व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाह कर्मचारियों पर नाराजगी जताई।उन्होंने कहा कि
वार्डो के नालियों की सफाई होने के बाद स्वच्छता अधिकारी की जिम्मेदारी,निरन्तर फील्ड पर मॉनिटरिंग करते रहें।आज सफाई के बाद दोनो में फिर इसी वार्ड का निरीक्षण करने की बात कही।नालियों के पास बिल्डिंग मटेरियल व मलमा होने से महापौर दिखी नाराज,कहा सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल व मलमा डालने वालो पर जुर्माना की कार्रवाही करें अधिकारी।
वार्डो के पार्षदो से जानकारी लेकर कराए सफाई।

महापौर महा-सफाई अभियान 1 मई से लेकर 8 जून तक शहर के 60 वार्डो में विशेष महापौर महा-अभियान किया जा रहा है।
इस क्रम में 2 मई दिन शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 24 आमदी मंदिर वार्ड में महा सफाई अभियान किया जाएगा।

सफाई अभियान के दौरान एमआईसी सदस्य देवनारायण चन्द्राकर,नरेंद्र बंजारे,शेखर चन्द्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकर,शिव नायक,लीलाधर पाल,ड़ॉ देवनारायण तांडी,कमल देवांगन,मनीषा सोनी,मनोज सोनी,साजन जोसफ,आशीष चन्द्राकर, युराज कुंजाम,ललिता ठाकुर,लोकेश्वरी ठाकुर,हरीश बंटी चौहान,प्रमोद पाटिल सहित उपायुक्त व नोडल स्वास्थ्य अधिकारी मोहेंद्र साहू स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,उपअभियन्ता विनोद मांझी, कर्म शाला अधीक्षक सोएब अहमद के अलावा आदि मौजूद रहें।