हटाए गए सहायक शिक्षकों की नहीं जाएगी नौकरी सहायक शिक्षक  प्रयोगशाला के रूप में होगा समायोजन,विधायक ललित चंद्राकर ने सीएम सायं व कैबिनेट का माना आभार

हटाए गए सहायक शिक्षकों की नहीं जाएगी नौकरी सहायक शिक्षक  प्रयोगशाला के रूप में होगा समायोजन,विधायक ललित चंद्राकर ने सीएम सायं व कैबिनेट का माना आभार

दुर्ग। मंत्री परिषद की बैठक में सीधी भर्ती 2023 में नियुक्ति उपरांत सेवा समाप्त किए गए 2621 बीएड अर्हताधारी सहायक शिक्षकों के हित में महत्वपूर्ण फैसले का स्वागत करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर  ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित मंत्रीमंडल का आभार व्यक्त किया है। 
 और कहा सीधी भर्ती 2023 में नियुक्ति उपरांत सहायक शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई थी, लेकिन हमारी सुशासन की सरकार ने इन युवा साथियों की परेशानियों और संघर्ष को समझा एवं पूरी संवेदनशीलता के साथ सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला) के पद पर समायोजित करने का निर्णय लेकर सभी 2621 बीएड अर्हताधारी सहायक शिक्षकों की मेहनत और लगन को सम्मान दिया है।
विधायक ललित चंद्राकर ने हटाए गए इन 2621 सहायक शिक्षकों के लिए  मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री से मिलकर बात कर इनके रोजगार के मद्देनजर शीघ्र फैसला लेने का निवेदन किया था। बीएड सहायक शिक्षक की भर्ती जो कि हो चुकी थी, उसके बाद सुप्रीम कोर्ट का एक आदेश जिसमें सबको अपने रोजगार से वंचित होना पड़ा था। इसके बाद वो सभी आंदोलनरत हो गए थे। और मेरे निवास स्थान पर आकर मुझे भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया था  उनको लग रहा था कि अब हमारे सामने अंधकार है। इस विषय को लेकर लगातार मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री जी  को अवगत कराया था  कैबिनेट ने बड़ा फैसला सुनाया है। हमारे यहां लैब टेक्नीशियन के रूप में रखा जाएगा और किसी की भी नौकरी नहीं जाएगी। आज उन सभी प्रभावितों के चेहरे पर खुशी का माहौल है। 2621 हटाए गए सहायक शिक्षकों के समायोजन करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग को अधिकृत किया गया है।