आवेदनों का समाधान करने कल 5 मई से 06 वार्डो में शिविर लगेंगे

दुर्ग।नगर पालिक निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने सुशासन तिहार 2025 की तैयारियों के संबंध में सफल आयोजन बनाने के लिए आवश्यक बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।बैठक समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत दुर्ग नगर निगम में तृतीय चरण मं समाधान शिविरों का आयोजन बेहतर ढंग से सफलपूर्वक संपन्न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।आवेदनों का निराकरण गुणवत्तापूर्वक हो। शिकायते संबंधी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाए। उन्होंने नोडल अधिकारियों से आवेदन निराकरण के संबंध में जानकारी ली।
नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आवेदनों का समाधान करने 5 मई से इन वार्डो में शिविर लगेंगे।
दिनांक 5 मई को वार्ड क्र. 7 तिलक उ.मा.वि शिक्षक नगर वार्ड,क्रमांक,1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,30,31 एवं 56 के लिए सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
दिनांक 14 मई,वार्ड क्र. 23 स्वामी आत्मानंद उ.मा.वि दीपक नगर वार्ड क्रमांक 23,24,25,26,47,48,59 और 60 के नागरिको के लिए समाधान शिविर आयोजन किया जाएगा।
शेष बचे वार्ड में 16 मई वार्ड- 52 बोरसी स्कूल,
21 मई जेआरडी स्कूल वार्ड- 39
23 मई कुशाभाऊ ठाकरे भवन वार्ड -15
27 मई मानस भवन रविशंकर स्टेडियम वार्ड- 29,समाधान शिविरो का 5 मई से 31 मई तक आयोजन किया जाएगा।