दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने शाखा (अण्डा ) निकुम में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के एटीएम का किया शुभारंभ

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने शाखा (अण्डा ) निकुम में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के एटीएम का किया शुभारंभ


दुर्ग।दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग की शाखा अंडा-निकुम में आयोजित एटीएम शुभारंभ कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर  एटीएम का पूजा अर्चनाकर फीता काटकर एवं एटीएम से राशि निकालकर एटीएम सेवा का विधिवत शुभारंभ किया और जनता को समर्पित किया यह सेवा क्षेत्रीय नागरिकों को बैंकिंग सुविधाएं और अधिक सुलभ और सहज बनाएगी

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा किसान भाइयों को सुविधा हो इसके लिए आज एटीएम का शुभारंभ किया गया यह जनता की बहुप्रतीक्षित मांग थी इस मांग को आज पूर्ण किया गया लोगो को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना हमारी सरकार की पहली प्रथमिकता है 
शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, निर्माण एवं विकास कार्याें की जमीनी हकीकत का भी मुआयना करने ,राज्य में शासन-प्रशासन को संवेदनशील, जनोन्मुखी और पारदर्शी बनाने के साथ ही जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन तिहार-2025 का आयोजन किया जा रहा है। सरकार आपके गांव गली शहर पहुंचकर समस्याओं का सामना करेंगे
आगे श्री चंद्राकर ने कहा छत्तीसगढ़ में हमारी विष्णु देव सायं जी की डबल इंजन की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को तेजी से पूरा किया जा रहा है। सरकार बनने के बाद हमने पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को स्वीकृति दी। छत्तीसगढ़ में 70 लाख माताओं- बहनों को महतारी वंदन की राशि दी जा रही है। हमारा राज्य धान का कटोरा है। हम 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी कर रहे हैं। हमारे वनवासी भाई-बहनों को  तेंदूपत्ता का प्रति मानक बोरा 5500 रुपये दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की भी शुरुआत शुरूआत की गई है। हम हर क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।इस अवसर पर प्रमुख रूप से निकुम सोसायटी के अध्यक्ष  भैयालाल साहू, मंडल अध्यक्ष  लिकेश्वर देशमुख, महामंत्री  पुराण देशमुख, महामंत्री श्री पुकेश चंद्राकर, सरपंच  भागवत पटेल, उपसरपंच श्री गोपेन्द्र साहू,  डोमनलाल साहू, बसंती साहू, श्रीमती गंगा साहू,  यशोदा,  आशा बघेल, श्रीमती गौरी यादव,  लक्ष्मण देशमुख, ओमप्रकाश यादव,  हीरालाल साहू, वेदप्रकाश देशमुख,  पवन देवांगन, मुन्ना देशमुख,  हेमन्त यादव, श्री मोहन कौशिक,  भूषण ढीमर, शाखा प्रबंधक श्रीमती नीतू शर्मा, विपणन अध्यक्ष  हृदय शर्मा, ऋषभ शर्मा,  एस.के. जोशी,  रविन्द्र कुमार यादव,  अमित कुमार,  खोमन साहू, विनायकपुर सरपंच योगेन्द्र दिल्लीवार, प्रवीण यदु, मचांदूर सोसायटी अध्यक्ष श्री फलेंद्र सिंह राजपूत सहित बैंक कर्मचारी एवं पंचगण की गरिमामयी उपस्थिति रहे।