हम घर बसाते है, बुलडोजर नहीं चलाते - भूपेश बघेल

हम घर बसाते है, बुलडोजर नहीं चलाते - भूपेश बघेल

बिलासपुर।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार गरीबों पर कभी बुलडोजर नहीं चालाती । केवल घर बसाने का काम करती है। उजाड़ने का काम रमन राज में होता था ।इस बार भी कमल में बटन दबाओगे तो चावल 35 किलो से कम कर 7 किलो कर दिया जाएगा । उन्होंने नगर निगम सीमा में आने वाली निचली बस्ती के लोगों को आवास का पट्टा देने की घोषणा की । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चांटीडीह में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देशभर में महंगाई चरम पर है। प्याज और पेट्रोल- डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं ।भाजपा की कथनी और करनी देखिए, एक तरफ महंगाई की मार से गरीब से लेकर मध्यमवर्गीय परिवार जूझ रहे हैं और घोषणा पत्र में झूठे वादे किए जा रहे हैं । मुख्य्मंत्री ने कहा कि हमने आपसे जो वादा किया उसे पूरा करके दिखाया।