सिविल लाईन में आवासीय और व्यावसायिक काम्प्लेक्स, विधायक गजेन्द्र यादव ने इंजिनियरो की टीम के साथ किया निरिक्षण,क्षेत्र की बदलेगी तस्वीर, नये बनेंगे शासकीय कर्मचारियों के आवास, उद्यान निर्माण और सड़क होगी चौड़ी

दुर्ग। सिविल लाइन स्थित शासकीय कर्मचारियों को अब नया आवास मिलेगा विधायक गजेन्द्र यादव की पहल पर जर्ज़र आवासो को फ्लैट की तर्ज पर नया बनाया जायेगा और कसारीडीह क्षेत्र को विकसित करने 10 एकड़ जमीन पर आवासीय सह व्यवसायिक परिसर का निर्माण किया जायेगा। ईससे संबंधित पहलुओं को लेकर विधायक गजेन्द्र यादव के साथ गृह निर्माण मंडल की टीम ने पूरे 13 एकड़ क्षेत्र में उद्यान और चौड़ी सड़क के साथ सुविधाओ का विस्तार करने निरिक्षण किये।
पीडब्लूडी और एरिगेशन के जर्जर क्वार्टरों के तस्वीर बदल जाएगी, 13 एकड़ क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव के पहल से गृह निर्माण मंडल दुर्ग द्वारा 300 करोड़ की राशि का प्लान तैयार किया गया है जिसका कलेक्टर से अनुमोदन पश्चात् शासन को स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा। अभी 140 क्वाटर इस क्षेत्र में है जहाँ शासकीय कर्मचारी के परिवार निवास करते है और सभी आवास जर्जर अवस्था में है जिसे डिस्मेंटल करके साढ़े 3 एकड़ क्षेत्र में फ्लैटनुमा नए क्वार्टरों का निर्माण किया जायेगा जिसे शासकीय कर्मचारियों को एलॉट होगा। इसके अलावा शेष 10 एकड़ जमीन साईं मंदिर के सामने से शीतला सब्जी मंडी के सामने तक आवासीय सह व्यवसायिक परिसर के रुप में विकसित किया जाएगा। कॉलोनी में आवास के साथ हॉल और दुकान का निर्माण होगा। चौड़ी सड़क और खेलकूद और टहलने के लिए उद्यान निर्माण होगा। साई मंदिर सिविल लाईन क्षेत्र को विकसित करने साईं मंदिर के सामने जगह पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा तथा साई द्वार सिविल लाईन चौक को कसारीडीह चौक से जोड़ने वाले मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा।
विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा कि सिविल लाईन क्षेत्र के जर्जर क्वार्टरों के नवनिर्माण तथा आसपास के क्षेत्र को नए सिरे से विकसित करने यहां के रहवासियों की लंबित मांग को लेकर हाउसिंग बोर्ड के इंजिनियर के साथ स्थल का निरिक्षण किया।
लगभग 10 एकड़ क्षेत्र में प्रस्तावित आवासीय सह व्यवसायिक परिसर के निर्माण स्थल का निरीक्षण कर ग्रनिमं के इंजिनियरो के साथ कार्य से जुड़े सभी संभावित पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की तथा कार्य की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को शीघ्र अनुमोदन कराकर शासन को भेजने निर्देश दिया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में दुर्ग शहर के समग्र विकास के निरंतर कार्य किया जा रहा है। गृह निर्माण मंडल द्वारा कार्य पूर्ण करने पर सिविल लाईन क्षेत्र नए स्वरुप में नजर आएगा।
इस अवसर पर पार्षद श्रीमती सरिता चंद्राकर, श्री मनीष कोठारी, श्री कुलेश्वर साहू, श्री देवनारायण तांडी, श्री कमल देवांगन, श्री साजन जोसफ, मंडल अध्यक्ष श्री बंटी चौहान, श्री कमलेश फेकर, श्री महेन्द्र लोढ़ा, श्री गणेश निर्मलकर, श्री दिनेश नलोड़े, श्री विनोद चंद्राकर सहित हाउसिंग बोर्ड के ईई श्री आर. के. गोडबोले, सहायक अभियंता श्री प्रिवेश साहू, उप अभियंता श्री रिजवान चौहान एवं श्री देवेंद्र पटेल, एडिशनल एसपी श्री अभिषेक झा, साईं मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकांत समर्थ, सचिव श्री धनेन्द्र चंदेल उपस्थित रहे।