पौंड कलियर के माध्यम से शिवनाथ नदी इंटकवेल के समीप रुके हुए जलकुंभी को निकाला

दुर्ग।नगर निगम दुर्ग के पौंड कलियर के माध्यम से शिवनाथ नदी इंटकवेल के समीप रुके हुए जलकुंभी को निकाला गया इंकट्वेल के पहले बने अनिकेत में फंसी हुई जलकुंभी को निकालने में पूर्णरूप से तीन दिवस लगे।बता दे कि नगर पालिक निगम दुर्ग के ऑपरेटर डेमन साहू एवं अमित ताम्रकार हेल्पर द्वारा 3 दिन लगातार पूरी जिम्मेदारी से कार्य को अंजाम देकर निगम हित में सराहनीय कार्य किया।शिवनाथ नदी के इंटकवेल के आस पास जमा जलकुंभी को सफलतापूर्वक निकाला गया है। यह कार्य जलकुंभी के जमा होने के कारण इंटकवेल में पानी के प्रवाह को बाधित होने से रोकने के लिए किया गया।महापौर श्रीमती अलका बाघमार और आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश में यह कार्य पूर्ण हुआ, इसके पश्चात अब पौंड क्लीनर को अनिकेत के उस पार शिफ्ट कर पुलगांव नाला की ओर की जलकुंभी को निकाला जाएगा जो लगातार नदी को को बेहतर सफाई किया जाएगा।सफाई कार्य से शिवनाथ नदी इंटकवेल में कचरा फसने की शिकायत नहीं होगी।निगम महापौर श्रीमती अलका बाघमार एवं आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर कर्मशाला अधीक्षक शोएब अहमद के मार्गदर्शन में उनकी टीम द्वारा जलकुंभी को हटाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया। यह सुनिश्चित करने के लिए कि इंटकवेल में पानी का प्रवाह बाधित न हो, जलकुंभी को सावधानीपूर्वक निकाला गया और फिर इसे हटा दिया गया।यह कार्रवाई दुर्ग में शिवनाथ नदी के पानी की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और इंटकवेल के उचित संचालन को सुनिश्चित करने में सहायक होगी।