CGPSC परीक्षा में अनियमितता मामले में CBI ने रेड मारी
CGPSC परीक्षा में अनियमितता मामले में CBI ने रेड मारी है। CBI के अधिकारी CGPSC के पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी और पूर्व सचिव जीवन किशोर ध्रुव के घर पहुंचे हैं। 6 से ज्यादा अफसर कई दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।सूचना लीक ना हो, इसके लिए अधिकारी CG पासिंग गाड़ी में पहुंचे हैं। 2021 की परीक्षा में अनियमितता होने की शिकायत के बाद बीजेपी सरकार ने इसकी जांच का जिम्मा CBI को दिया है। बीते एक महीने से केस में गोपनीय जांच कर रहे अफसरों ने सोमवार 15 जुलाई को जांच करने की आधिकारिक पुष्टि की है।
सीबीआई की एक टीम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के कार्यालय भी पहुंची और वहां भी जांच कर रही है। सीबीआई के मीडिया प्रभारी ने दैनिक भास्कर से चर्चा के दौरान कहा, कि राज्य सरकार के अनुरोध पर हमारी टीम ने 2020-2022 की परीक्षा की जांच कर रही है।