गृहमंत्री के बस्तर दौरे के दौरान दो स्थानों पर पुलिसकर्मी और एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई
गृहमंत्री विजय शर्मा नक्सलवाद पर सार्थक चर्चा करने के लिए दो दिनों से बस्तर दौरे पर हैं। गृहमंत्री के बस्तर दौरे के दौरान दो स्थानों पर पुलिसकर्मी और एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है।
पहली हत्या की वारदात को नारायणपुर जिले के ग्राम मसपुर में रविवार की रात 10 बजे के करीब नक्सलियों ने अंजाम दिया है। यहां नक्सलियों ने शालुराम पोटाई (45) पिता स्वर्गीय मूराराम पोटाई के घर को चारों तरफ घेर लिया और उसे घर से निकालकर उसकी हत्या कर दी गई। दूसरी वारदात सुकमा जिले के गादीरास की है यहां भी रविवार की देर रात प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सोढ़ी की हत्या कर दी गई है।
लक्ष्मण मेले में नृत्य करने गया हुआ था, उसी दौरान अज्ञात लोगों ने उसका गला रेत दिया है। जिस अंदाज में लक्ष्मण की हत्या की गई है, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि इसमें नक्सलियों का हाथ हो सकता है। सुकमा एसडीओपी परमेश्वर तिलवार ने बताया कि एएसपी और दो थाने के टीआई जांच में जुटे हैं। सुकमा और गादीरास के टीआई मामले की जांच कर रहे हैं।