छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कुछ बदमाशों ने एक युवक को दिनदहाड़े चाकू की नोक पर किडनैप कर लिया

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कुछ बदमाशों ने एक युवक को दिनदहाड़े चाकू की नोक पर किडनैप कर लिया
  • छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कुछ बदमाशों ने एक युवक को दिनदहाड़े चाकू की नोक पर किडनैप कर लिया। युवक को कार में भरकर गांव से दूर इंडस्ट्रियल एरिया ले गए। यहां उसे बुरी तरह पीटा। इसी दौरान वहां डायल 112 की टीम पहुंची, तो आरोपी कार छोड़कर भागे। मामला पुरानी भिलाई थाना के उमदा क्षेत्र का है।
  • पुरानी भिलाई पुलिस के मुताबिक 11 सितंबर की रात 10 बजे के करीब आरोपी हेमन्त चंद्राकर उर्फ भोला अपने जीजा के साथ बाइक से उम्दा बस्ती गया था। दोनों शराब के नशे में थे, जिससे हादसे का शिकार हो गए और सड़क पर गिर गए। ऐसे में वह नशे की हालत में गांव वालों को गाली गलौज करने लगे।
  • गाली गलौज करने से मना करने पर रंजिश
  • पीड़ित ने बताया कि इसके बाद दोनों गांव के लोगों से गाली गलौज करने लगे। इस पर वहां मौजूद शुभम सेन अपने साथी जतिन देवांगन और गांव के कुछ लोगों के साथ वहां गया। दोनों को गाली गलौज करने से मना किया। जब गांव के लोगों ने भी उनको गाली दी तो वो दोनों वहां से चले गए।
  • शुभम को देखते ही दी गालियां
  • पीड़ित ने बताया कि इसके बाद 12 सितंबर की दोपहर 1:30 बजे हेमन्त चंद्राकर अपने साथी संजय यादव, सूरज गवांडे और सीताराम राजू उर्फ राजू के साथ कार CG-04 H 4153 से उमदा सांस्कृतिक भवन के पास पहुंचा। उन्होंने शुभम सेन को देखते ही गालियां देनी शुरू कर दी। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता उन लोगों ने शुभम के चाकू टिका दिया। उसे कार में जबरदस्ती बैठा लिया।
  • इसके बाद उसे वहां से 4 किलोमीटर दूर ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज की ओर ले गए। इसके बाद वहां ले जाकर हाथ मुक्का से मारपीट की। हेमन्त चंद्राकर उर्फ भोला ने कहा कि मेरे जीजा के साथ गाली गलौज किया। यह बोलते हुए शुभम को बुरी तरह पीटा।
  • पीड़ित ने बताया कि वह लोग उसे फिर से गाड़ी में भरकर दूसरी जगह ले जाने वाले थे, लेकिन डायल 112 की गाड़ी पहुंच गई। इससे आरोपी घबरा गए। उन लोगों ने शुभम को वहीं कार से नीचे फेंका। जब वह कार लेकर नहीं भाग पाए तो कार को वहीं छोड़ गए।
  • कई टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ा
  • दुर्ग एसपी को जैसे ही अपहरण की जानकारी मिली उन्होंने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाने का निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस की टीमों और डायल 112 के कर्मचारियों ने देर रात तक छापेमारी की। 13 सितंबर तक पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लिया। मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
  • ये आरोपी भेजे गए जेल
  • हेमन्त चंद्राकर (27 वर्ष) निवासी उमदा पुरानी मिलाई
  • संजय यादव (36 वर्ष) निवासी EWS 1545 हथखोज थाना जामुल, भिलाई
  • सूरज गांवडे (34 वर्ष) निवासी केम्प-2 बैकुंठधाम मंदिर के सामने छावनी भिलाई
  • सीताराम उर्फ राजू (45 वर्ष) निवासी घासीदास नगर जामुल भिलाई