छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ाया
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ाया है। भिलाई पुलिस ने 74 मवेशियों को तस्करों से सुरक्षित बचाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मौके से भाग गए हैं। पुलिस ने मवेशियों का रेस्क्यू कर मेडिकल चेकअप कराया। इसके बाद सभी गौवंश को गौ सेवा संस्था भेजा गया है।
पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि 12 सिंतबर की रात गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली। ग्राम पथर्रा में कुछ लोग बड़ी संख्या में मवेशियों की तस्करी करने वाले हैं। पुलिस को पता चला कि विशाल भारती उर्फ विक्की, संगीत मधुकर उर्फ टेटे और उसके साथी इस काम में शामिल हैं। गांव के प्राथमिक शाला से लगे कोठार में मवेशियों को बांध कर रखा है।
तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए
मामले की सूचना पर SP जितेंद्र शुक्ला ने ACCU और पुरानी भिलाई पुलिस की एक टीम बनाई। इसके बाद टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी की। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची विशाल और संगीत मधुकर गाड़ियों के ड्राइवर के साथ अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गए।
पुलिस ने वहां खड़े ट्रक CG 07 CK 8740 को चेक किया। उसमें 6 मवेशी बिना चारा पानी के भरे हुए थे। दूसरे ट्रक CG 10 BJ 9509 और एक बिना नंबर के ट्रक में भी मवेशी भरे थे। उन्हें तिरपाल से ढककर रखा गया था। वहीं मौके से विशाल की स्कूटी सीजी 7 बीजी 9691 को भी जब्त किया गया।74 मवेशियों को सुरक्षित गौ शाला पहुंचाया
पुलिस ने वहां से सभी मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद दूसरे दिन मवेशियों की गिनती कर सभी का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया। डॉक्टर रिपोर्ट के मुताबिक वहां से 55 गाय और 19 बैल का चेकअप किया गया। इसके बाद सभी को गौशाला में शिफ्ट कराया गया। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है।