छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शंखनी-डंकनी के संगम में एक महिला पानी के तेज बहाव के साथ बह गई

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शंखनी-डंकनी के संगम में एक महिला पानी के तेज बहाव के साथ बह गई

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शंखनी-डंकनी के संगम में एक महिला पानी के तेज बहाव के साथ बह गई। करीब 2 किमी दूर झाड़ियों में फंस गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। करीब 2 से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, महिला का नाम फूलमती यादव है, जो दंतेवाड़ा जिले की रहने वाली है। ये बुधवार की दोपहर दंतेवाड़ा के शंखनी-डंकनी नदी में नहाने के लिए गई थी। इसी दौरान अचानक महिला का पैर फिसला और वह नदी के तेज बहाव में बहने लगी। संगम से करीब 2 किमी दूर रेलवे ब्रिज के पास पहुंच गई। यहां झाड़ियों के बीच अटक गई थी।

टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला

वहीं, उसी तरफ जब कुछ ग्रामीण पहुंचे तो उनकी नजर महिला पर पड़ी। उन्होंने तत्काल दंतेवाड़ा पुलिस को इसकी सूचना की। जिसके बाद पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और करीब 2 से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महिला का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

वहीं, महिला को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां उसका प्राथमिक तौर पर उपचार चल रहा है। महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।