छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 39वां चक्रधर समारोह का शुभारंभ रामलीला मैदान में आज से होगा
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 39वां चक्रधर समारोह का शुभारंभ रामलीला मैदान में आज से होगा। गणेश पूजा, दीप प्रज्वलन, गणेश वंदना के साथ शुरुआत होगी। पहले दिन पद्मश्री हेमा मालिनी परफॉर्मेंस देंगी। इसके बाद 17 सितंबर तक लगातार दस दिनों तक 7 पद्मश्री कलाकार और कवि कुमार विश्वास की भी प्रस्तुति होगी।
इसमें देश के कई ख्याति प्राप्त कलाकार शिरकत कर रहे हैं। 10 दिनों के आयोजन का शेड्यूल जारी हो चुका है। शास्त्रीय संगीत से जुड़े नृत्य, गायन और वादन के साथ अलग-अलग लोक विधाओं का जीवंत मंचन यहां देखने को मिलेगा।ट्रैफिक रूट से जुड़ा पूरा अपडेट
चक्रधर समारोह कार्यक्रम के लिए पुलिस ने रूट चार्ट जारी कर दिया है। जिसमें वीआईपी पार्किंग स्थल के लिए रायगढ़ स्पोर्ट्स क्लब में होगा।अन्य पार्किंग स्थल ये हैं
दुग्ध डेयरी, संजय मैदान- कोतरारोड, कोसमनारा की ओर से आने वालों के लिए
घड़ी चौक स्कूल, सुनील लेन्ध्रा कैंपस- शहर से आने वाले
संत माइकल चर्च- घरघोड़ा की ओर से आने वाले
छत्तीसगढ़ ग्राम उद्योग- खरसिया से आने वाले
गांधी गंज- सारंगढ़ रोड छातामुड़ा की ओर से आने वाले
नटवर स्कूल- चक्रधरनगर, छातामुड़ा की ओर से आने वाले
पुराना पुलिस लाइन- चक्रधर समारोह रामलीला मैदान में कर्तव्यस्थ अधिकारी, कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग
डाइवर्सन पॉइंट-
1. गौशाला तिराहा- सभी प्रकार के वाहनों के लिए, डायवर्ट होकर हंडी चौक
2. सत्तीगुड़ी चौक- सभी प्रकार के वाहनों के लिए, डायवर्ट स्टेशन चौक
3. दुग्ध डेयरी राजीव नगर तिराहा- चार पहिया वाहनों के लिए, डायवर्ट होकर अंश होटल तिराहा
4. अंश होटल रामभांठा तिराहा- चार पहिया वाहनों के लिए, डायवर्ट होकर दुग्ध डेयरी राजीव नगर तिराहा