जशपुर जिले में पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 57 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब जब्त किया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी बागबहार की ओर से शराब लेकर आ रहे थे। मामला फरसाबहार थाना क्षेत्र का है।एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि, पंडरीपानी पटकोना चौक पर वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इस दौरान बोलेरो बागबहार की ओर से आ रही थी। जिसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वो भागने लगा। जिसे पीछा कर ईमलीटोली तिराहा चौक के पास पकड़ा गया है।