जशपुरनगर में पिकअप वाहन ने शहर के जिला ग्रंथालय के सामने सड़क पर बैठे मवेशियों को टक्कर मार दी
सोमवार की देर शाम को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने शहर के जिला ग्रंथालय के सामने सड़क पर बैठे मवेशियों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो मवेशी घायल हुए हैं। शहर की सड़क पर मालवाहक और ट्रैक्टर की अनियंत्रित रफ्तार से आक्रोशित आम लोगों ने पिकअप चालक की पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने अनुसार पशुपालक द्वारा दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। घटना के बाद घायल मवेशियों को उपचार के पशु चिकित्सालय भेज दिया गया था। जहां घटना हुई, पशु चिकित्सालय उसके सामने ही स्थित है।