बिकापुर जिले में रविवार रात नेशनल हाइवे-43 पर लालमाटी के पास 2 युवकों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी

बिकापुर जिले में रविवार रात नेशनल हाइवे-43 पर लालमाटी के पास 2 युवकों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में रविवार रात नेशनल हाइवे-43 पर लालमाटी के पास 2 युवकों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना पर सोमवार दोपहर परिजन मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचे। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।दरअसल, बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम बेलकोटा निवासी विनोद कुमार (30) और जशपुर के फरसाबहार निवासी पंकज एक्का (24) अंबिकापुर में किराए के मकान में एक साथ रहते थे। दोनों दोस्त विनोद के घर बेलकोटा गए थे। रात करीब 8 बजे बेलकोटा से बाइक क्रमांक CG 15 DY 1673 से अंबिकापुर आ रहे थे।