बिलासपुर में 6-7 बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते दुकान में घुसकर दंपती और उनके बेटे की पिटाई कर दी

बिलासपुर में 6-7 बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते दुकान में घुसकर दंपती और उनके बेटे की पिटाई कर दी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 6-7 बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते दुकान में घुसकर दंपती और उनके बेटे की पिटाई कर द। बताया जा रहा है कि हथियारों से लैस बदमाशों ने दुकान संचालक और उसके माता-पिता पर चाकू, डंडे और बेसबॉल बैट से हमला किया। वारदात का CCTV वीडियो अब सामने आया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।जूना बिलासपुर स्थित ज्वाली पुल के पास ऋषभ गोरख की 'कटनी का चूना' नाम से दुकान है। दुकान में ऋषभ और उसके पापा बैठते हैं। घटना 27 जुलाई की शाम करीब 6 बजे की है। ऋषभ दुकान में बैठा था। इसी दौरान प्रियांशु पनिकर अपने साथियों के साथ पहुंचा और ऋषभ से गाली गलौज करने लगे। दुकान में ऋषभ के माता-पिता भी बैठे थे।