मेरठ में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से एक किशोर को किडनैप कर लिया गया

मेरठ में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से एक किशोर को किडनैप कर लिया गया

मेरठ में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से एक किशोर को किडनैप कर लिया गया। वारदात को हुए 4 दिन हो गए हैं। लेकिन, अभी तक पुलिस को किसी तरह की लीड नहीं मिली है। किशोर के बड़े भाई का कहना है- मैं चार दिनों से परेशान हूं लेकिन मेरी मदद नहीं की गई है।पूरा मामला सकौती स्टेशन का बताया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले के थाना हसौद के गांव डोगाडी निवासी जगदीश के बड़े बेटे जयश्री ने छत्तीसगढ़ के सीएम से न्याय की गुहार लगाई है। युवक ने बताया कि वह अपने भाई गुलशन (14) के साथ हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहा था। ट्रेन जब मेरठ पहुंची, तो ट्रेन में सवार 4-5 युवकों ने उसके छोटे भाई गुलशन को पकड़ लिया और सकौती स्टेशन पर उतार ले गए।देवबंद में ट्रेन रुकते ही जीआरपी को सूचना दी

 

जयश्री के मुताबिक- मैंने सबसे पहले अपने घर वालों को सूचना दी कि गुलशन लापता हो गया है। इसके बाद जब ट्रेन देवबंद में रुकी तो मैं जीआरपी के पास पहुंचा। यहां मैंने शिकायत की थी। अब मुझे 4 दिन हो गए हैं। मेरी मदद नहीं की जा रही है। इधर-उधर दौड़ाया जा रहा है।

 

छत्तीसगढ़ प्रशासन ने मेरठ SSP को फोन किया

 

जयश्री ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें छत्तीसगढ़ सीएम और IAS अधिकारियों को मेंशन किया। इस वीडियो का छत्तीसगढ़ पुलिस ने संज्ञान लिया है