राजधानी रायपुर में लाभांडी इलाके में एक बार पीलिया और टाइफाइड फैल रहा

राजधानी रायपुर में लाभांडी इलाके में एक बार पीलिया और टाइफाइड फैल रहा

राजधानी रायपुर में लाभांडी इलाके में एक बार पीलिया और टाइफाइड फैल रहा है। गंदा पानी पीने से की वजह से एक ही कॉलोनी के 9 लोग पीलिया से ग्रसित है। इनमें 6 नाबालिग है। ये सभी लोग सूरज नगर पीली बिल्डिंग BSUP कालोनी के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि बोर का पानी पीने से सभी बीमार हुए है।

वही लाभांडी के संकल्प सोसायटी ​​​ भी टाइफाइड के 8 मरीज मिले है। कॉलोनी वासियों ने बताया कि सभी लोगो ने वाटर एटीएम का पानी पिया थी। वाटर एटीएम में कीड़े मिले है। जब पानी की सैंपल जांच के लिए भेजा गया रिपोर्ट में टाइफाइड के बैक्टीरिया मिले है।साढे 4 साल का बच्चा भी ग्रसित

स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के मुताबिक पीलिया की चपेट में आने वालो लोगों में बच्चों की संख्या ज्यादा है। साढ़े 4 साल के बच्चे के अलावा, 10 और 13 साल की बच्ची, 15 साल का लड़का, और 16 और 17 साल की नाबालिग को पीलिया हुआ है।पानी मे मिला बैक्टिरिया

जिला अस्पताल पंडरी के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट ने लभांडी के संकल्प होम सोसाइटी फेज 1 , फेज 2 वाटर हाउस टैंक और BSUP कालोनी सूरज नगर के बोर से पानी का सैंपल लिया था। इनमें फेज 1 और सूरज नगर में ई-कोलाई, कॉलीफॉर्म बैक्टिरिया ,पाया गया है। वही संकल्प होम फेज 2 वाटर हाउस टैंकर पानी में साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया मिला है।

बोरवेल में मिला होगा गंदे पानी का स्त्रोत

कॉलोनी वासियों का कहना है कि कॉलोनी के आस-पास जल जमाव की समस्या है। कॉलोनी का गंदा पानी और सिवरेज वाटर एक गढ्ढे में जाकर जमा हो जाता है। जिसके कारण बोरवेल में गंदे पानी का स्त्रोत मिला होगा।