रायपुर के सरकारी हाई स्कूल में स्थित पानी की टंकी को रविवार को ब्लास्ट से गिरा दिया गया

रायपुर के सरकारी हाई स्कूल में स्थित पानी की टंकी को रविवार को ब्लास्ट से गिरा दिया गया

रायपुर के सरकारी हाई स्कूल में स्थित पानी की टंकी को रविवार को ब्लास्ट से गिरा दिया गया। इसके लिए करीब 2 किलो डाइनामाइट (बारूद) का इस्तेमाल हुआ और टंकी चंद सेकेंड में ही जमींदोज हो गई। टंकी को गिराने से पहले आस-पास के इलाकों खाली करा लिया गया था। टंकी को गिराने का वीडियो भी सामने आया है।दरअसल, धरसींवा के कचना स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनी पानी की टंकी काफी जर्जर हो गई थी। स्थिति को देखकर लगता था कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे में टंकी गिराने के लिए स्कूल के बच्चों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया था।