छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भालुओं ने 3 लोगों पर अटैक कर दिया

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भालुओं ने 3 लोगों पर अटैक कर दिया

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भालुओं ने 3 लोगों पर अटैक कर दिया, जिससे एक की मौत हो गई है, जबकि 2 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं कोंडागांव में मशरूम लेने जंगल गए 2 लोगों पर हमला कर दिया, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।मिली जानकारी के मुताबिक मरवाही रेंज के बदरौड़ी में हरेली त्योहार मनाने के लिए जंगल में तेंदू की लकड़ी तोड़ने गए 3 ग्रामीणों पर भालुओं ने हमला किया। हमले में छाबलाल गोंड (28) की मौत हो गई। संतलाल और सिवनी के रहने वाले घासीराम गोंड़ की हालत नाजुक है।