छत्तीसगढ़ के पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले में मूसलाधार बारिश से कच्चे मकान की दीवार गिर गई

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले में मूसलाधार बारिश से कच्चे मकान की दीवार गिर गई

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले में मूसलाधार बारिश से कच्चे मकान की दीवार गिर गई। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं 8 साल का बच्चा घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा पेंड्रा थाना क्षेत्र के रामगढ़ का है।जानकारी के मुताबिक मरने वाले पति का नाम दिनेश वाकरे (45 वर्ष) और पत्नी का नाम शारदा बाई (35 वर्ष) है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी अपने बेटे के साथ सो रहे थे, तभी आधी रात मूसलाधार बारिश के कारण घर की कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई, जिसमें तीनों लोग दब गए।