रायपुर पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया

रायपुर पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया

रायपुर पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रायपुर के अलग-अलग इलाकों से गाड़ियां चोरी की थी। बाइक चोरी करने के बाद आरोपी उसे मेकाहारा अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कर देता था। आरोपी के पास से पुलिस ने 4 गाड़ियां बरामद की हैं।

रायपुर पुलिस को 17 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मेकाहारा अस्पताल के पास दोपहिया गाड़ी बेचने की फिराक में है। वो ग्राहक की तलाश में है। जिसके बाद सीनियर अफसरों के निर्देश पर मौदहापारा थाने की पुलिस को मौके के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने मुखबिर के बताए हुलिये के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

आरोपी ने अपना नाम अमित शर्मा बताया। उसने कहा कि वो विधानसभा थाना इलाके में रहता है। आरोपी ने गोलमोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसके पास गाड़ी के कोई कागजात भी मौजूद नहीं थे। जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने सच बताया।

1 लाख 60 हजार की गाड़ी जब्त

उसने पुलिस को बताया कि रायपुर के अलग-अलग इलाकों से उसने 4 गाड़ियों की चोरी की है, जिसे मेकाहारा की पार्किंग में छिपाकर रखा था। पुलिस ने चारों गाड़ियां जब्त कर ली हैं, जिसकी कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए है। आरोपी को न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया गया है।