रायपुर में चोरी की सजा काटने के बाद जेल से बाहर निकले दो चोर फिर से गिरफ्तार हो गए
रायपुर में चोरी की सजा काटने के बाद जेल से बाहर निकले दो चोर फिर से गिरफ्तार हो गए हैं। इनके पास से 7 चोरी की बाइक बरामद हुई हैं, जिसे चोरों ने मास्टर चाबी और लॉक तोड़कर चोरी की थी। यह पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि दो युवक महादेव घाट के पास घूम रहे हैं और वे दोपहिया गाड़ी को बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस की टीम ने भावेश जगत और सौरभ मुखर्जी की घेराबंदी कर उनसे पूछताछ की।
चोरी के मामले में पहले भी जा चुके हैं जेल
दोनों ने गाड़ी को लेकर पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। फिर पता चला कि दोनों युवक पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं
7 बाइक बरामद
उन्होंने बताया कि वह चोरी की बाइक को बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं। जिससे वह अपने शौक पूरे कर सकें। पुलिस ने आरोपियों के पास से डीडी नगर, सरस्वती नगर, कोतवाली, टिकरापारा और पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से चोरी की 7 गाड़ियां बरामद की हैं।