साल दर साल छत्तीसगढ़ में मेडिकल की परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या बढ़ रही

साल दर साल छत्तीसगढ़ में मेडिकल की परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या बढ़ रही

साल दर साल छत्तीसगढ़ में मेडिकल की परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन, छात्र टॉपर की लिस्ट में नीचे होते जा रहे हैं। इस साल करीब 43 हजार से ज्यादा छात्र नीट यूजी में शामिल हुए थे, जिसमें से 22.3 हजार ने परीक्षा क्वालीफाई की है। इनमें से प्रदेश के गौरव अग्रवाल ने स्टेट टॉपर लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

पिछले पांच सालों के आंकड़ों को देखें तो साल 2020 में 12792 छात्र ने परीक्षा क्वालीफाई की थी। इसमें से तमय राज, 41 रैंक के साथ टॉप 50 की लिस्ट में शामिल हुए थे। इसी तरह 2022 में ओम प्रभू को 44 रैंक मिला, जिससे वे टॉप 50 का हिस्सा बने। लेकिन इसके बाद यह ट्रेंड रुक गया। 2023 में सारांश पटेल 824 रैंक के साथ स्टेट टॉपर रहीं। पिछले दो सालों से प्रदेश का कोई भी छात्र देश की टॉप 50 की लिस्ट में शामिल नहीं हो रहा है।5 साल में नीट देने वाले 17.8 हजार बढ़े
प्रदेश में नीट के प्रति छात्रों का रुझान बढ़ रहा है। पिछले पांच साल में छत्तीसगढ़ से नीट देने वालों की संख्या 17854 से बढ़ी है। वर्ष 2020 में प्रदेश के 31027 छात्रों ने नीट के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 26030 परीक्षा में शामिल हुए थे। इसी तरह साल 2022 में 35636 छात्रों में से 33443 परीक्षा में शामिल रहे। वहीं 2023 में 42130 छात्रों ने नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 41196 ने परीक्षा दी। इस बार यानी 2024 की संख्या सबसे अधिक है।