राजनांदगांव जिला में सनकी पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी

राजनांदगांव जिला में सनकी पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी

राजनांदगांव जिला में सनकी पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। घटना मंगलवार दोपहर 1.30 बजे की है। मृतका अपनी भाभियों के साथ खेत में काम कर रही थी, तभी आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। घटना लालबाग थाना क्षेत्र के के ग्राम बुहूभरदा का है।

जानकारी के मुताबिक, भुनेश्वरी साहू (30) बुद्दभरदा में अपने मायके आई थी। पति ओमप्रकाश साहू से घरेलू विवाद के बाद वह कोटरासरार से अपने मायके आकर रह रही थी। मंगलवार को भुनेश्वरी अपने दो भाभियों के साथ खेत में काम करने गई। इसी दौरान उसका पति ओमप्रकाश खेत में आ पहुंचा।

कुल्हाड़ी से पत्नी की गर्दन पर किए कई वार

घरेलू विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए अपने पास रखे कुल्हाड़ी से पत्नी भुनेश्वरी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोपी ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की गर्दन पर कई वार किए थे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान मृतका की भाभी ने बचाने की कोशिश की, लेकिन पति कुल्हाड़ी से पत्नी पर वार करता रहा।