हेमचंद विवि के 4 खिलाड़ियों ने जूडो में ऑल इंडिया के लिए क्वालीफाई किया
भिलाई: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के जूडो के चार खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालयीन जूडो स्पर्धा के लिए क्वालिफाई किया है। अब ये खिलाड़ी 4 फरवरी को होने वाली स्पर्धा में हेमचंद विवि का प्रतिनिधित्व करेंगे। संचालक, खेल एवं शारीरिक शिक्षा डॉ. दिनेश कुमार नामदेव ने बताया कि 31 दिसंबर 2023 से 2 जनवरी 2024 तक कानपुर में हुई उत्तर पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में विवि दुर्ग की दिव्या कुमारी 63 किग्रा वजन ग्रुप में 10 वां रैंक, दीपिका साहू 48 किग्रा वजन वर्ग में 7वें, तनु रानी साहू 52 किग्रा वजन वर्ग में 8वें एवं स्नेहा नियोगी 78 किग्रा वजन वर्ग में 6वां रैंक हासिल किया। इस तरह इन खिलाड़ियों ने पूर्वी जोन स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया महिला जूडो स्पर्धा में जोनल स्पर्धा में 16वें स्थान तक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है।