कोरबा जिले के हरदी बाजार ग्राम रलिया में कुछ दिन पहले हाथी के हमले से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री देवी राठौर की मौत

कोरबा जिले के हरदी बाजार ग्राम रलिया में कुछ दिन पहले हाथी के हमले से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री देवी राठौर की मौत

कोरबा जिले के हरदी बाजार ग्राम रलिया में कुछ दिन पहले हाथी के हमले से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री देवी राठौर की मौत हो गई थी। शुक्रवार की रात नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत उसके घर पहुंचे। परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि, दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं।दरअसल, दंतैल हाथी अब तक 3 महिलाओं को मौत के घाट उतार चुका है। रलिया के बाद खैरभवना में दो महिलाओं को कुचल दिया था। उसके बाद जांजगीर-चांपा के कोरबा के सीमा से लगे खिसोरा जंगल में पिछले तीन दिनों से डेरा डाला हुआ है। वहां से हाथी बाहर नही निकला है।